JEE Mains 2020 Result Declared:
Updated: Sep 16, 2020

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेईई-मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. कुल 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है.रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट ntaresults.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं. ।रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट को अपने डिटेल्स जैसे डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर आदि डालना होगा.
दिल्ली में पांच छात्रों को, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश में तीन, हरियाणा दो और गुजरात तथा महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं.सबसे ज्यादा तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं। जेईई मेन परीक्षा 2020 में 8,58,273 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. करीब 74 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी. एग्जाम दो शिफ्ट्स में कंडक्ट कराया गया.जेईई मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे. जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा.
गुजरात का निसर्ग चड्डा टॉपर देश का टॉपर बना है।वहीं रांची के दयाल कुमार 99.9909553 परसेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर बने हैं।जेईई-मेन के पेपर-1 और पेपर-2 के रिजल्ट के आधार पर 2.45 लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस में शामिल हो सकेंगे। यह परीक्षा 27 सितंबर को प्रस्तावित है।
Er Rishi Anand
Dir-RISHI SEMINARY
Ex Lecturer Govt Polytechnic purnea.